Khatu Shyam Baba
सीकर, एजेंसियां। नए साल 2026 से पहले खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम का यह मंदिर सबसे बड़ा और प्राचीन है, और यहां देशभर से श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। 25 दिसंबर से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सिलसिला शुरू हो गया था और वे निर्धारित मार्ग से कतारबद्ध होकर 14 लाइनों में दर्शन कर रहे हैं।
पुलिस प्रशासन ने की सुरक्षा की विशेष व्यवस्था
भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की विशेष व्यवस्था की है। डीवाईएसपी राव आनंद कुमार और थाना अधिकारी पवन कुमार चौबे के नेतृत्व में मंदिर परिसर में सुगम व्यवस्था बनाए रखी गई है।
नए साल में भीड़ और अधिक बढ़ने की संभावना
नए साल के मौके पर भीड़ और अधिक बढ़ने की संभावना को देखते हुए पूरे क्षेत्र को नो व्हील जोन बनाया गया है। साथ ही वीआईपी दर्शन व्यवस्था को पूरी तरह बंद कर दिया गया है, ताकि सभी श्रद्धालु समान रूप से दर्शन कर सकें। मंदिर कमेटी ने बताया कि नए साल पर मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा और भक्त अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे।
हर साल की तरह इस बार भी खाटू धाम को सजाया गया है। राज्य के बाहर से आए कारीगरों ने गुलाबी फूलों से बाबा श्याम का श्रृंगार किया, जो श्रद्धालुओं को अत्यंत आकर्षक और मनमोहक लग रहा है। प्रशासन और मंदिर कमेटी दोनों ने भक्तों से शांति बनाए रखने और निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

