Kerala SIR row latest updates:
तिरुवनंतपुरम, एजेंसियां। केरल में SIR प्रक्रिया को लेकर विवाद और गहरा गया है। अब इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर राज्य में चल रही SIR प्रक्रिया पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। याचिका में तर्क दिया गया है कि SIR में शामिल अधिकारियों पर भारी दबाव डाला जा रहा है, जिससे वे मानसिक तनाव झेलने को मजबूर हैं। इसी दबाव का उदाहरण बताते हुए कन्नूर के पय्यान्नूर क्षेत्र में BLO अनीश जॉर्ज की आत्महत्या का मामला भी अदालत के सामने रखा गया है।
सुप्रीम कोर्ट का रुख:
मुस्लिम लीग नेता पी.के. कुन्हालीकुट्टी ने पार्टी की ओर से सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जबकि यह याचिका राज्यसभा सांसद और वकील हैरिस बीरन ने दायर की। पार्टी ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों के बीच SIR कराना अव्यावहारिक है और इसके कारण अधिकारी व कर्मचारी अत्यधिक तनाव में हैं। पार्टी का कहना है कि चुनाव आयोग एक माह के भीतर SIR लागू करना चाहता है, जो व्यावहारिक नहीं है और इससे प्रवासी केरलवासियों सहित कई वर्ग प्रभावित हो रहे हैं।
केरल में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले SIR को लेकर राज्य में राजनीतिक हलचल तेज है। विरोध सिर्फ केरल तक सीमित नहीं है। देश के 12 राज्यों में SIR को लेकर विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि वे बंगाल में SIR लागू नहीं होने देंगी, जबकि अखिलेश यादव ने बिहार में महागठबंधन की हार के लिए भी SIR को जिम्मेदार बताया है।

