Justice DY Surya Kant CJI: जस्टिस डी.वाई. सूर्यकांत ने राष्ट्रपति भवन में ली भारत के 53वें CJI के रूप में शपथ

Anjali Kumari
1 Min Read

Justice DY Surya Kant CJI:

नई दिल्ली, एजेंसियां। जस्टिस डी.वाई. सूर्यकांत ने सोमवार को भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ ग्रहण की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में आयोजित विशेष समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई शीर्ष गणमान्य लोग मौजूद रहे। जस्टिस सूर्यकांत ने मौजूदा CJI भीषण आर. गवई का स्थान लिया, जिन्होंने परंपरा के अनुसार सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश को उत्तराधिकारी नियुक्त किया था।

CJI की प्राथमिकताएं:

शपथ के बाद जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता देशभर की अदालतों में लंबित मामलों को कम करना है। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले हफ्तों में 5, 7 और 9 जजों की संविधान पीठ (कॉन्स्टिट्यूशन बेंच) बनाई जाएगी, जो वर्षों से रुके अहम मामलों पर सुनवाई करेगी।


उन्होंने मीडिएशन और कम्युनिटी मीडिएशन को मजबूत करने पर जोर दिया और कहा कि राज्यों व केंद्र सरकार के बीच बेहतर समन्वय से विवादों को कम किया जा सकता है।

Share This Article