JKSSB Recruitment 2026: 239 पदों पर भर्ती, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक कर सकते हैं आवेदन

2 Min Read

JKSSB Recruitment 2026:

श्रीनगर, एजेंसियां। जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा (HME) विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में कुल 239 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए 10वीं पास, 12वीं पास, डिप्लोमा और ग्रेजुएशन योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया और पात्रता

आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है। इसके लिए वैध निवास प्रमाण पत्र आवश्यक होगा, जो आवेदन की अंतिम तिथि से पहले जारी किया गया हो। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 से होगी।

हर पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

आवेदन शुल्क और भुगतान

आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 600 रुपये है। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अल्पसंख्यक और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह 500 रुपये तय किया गया है। भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है, जिसमें नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड शामिल हैं।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और सभी आवश्यक दस्तावेज सही ढंग से अपलोड करें। चयन और नियुक्ति की प्रक्रिया जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश सरकार के मौजूदा नियमों और प्रावधानों के अनुसार की जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version