Jio Airtel Vi price hike December 1:
मुंबई, एजेंसियां। भारत का टेलीकॉम सेक्टर एक बार फिर टैरिफ बढ़ा सकता है। देश की तीन बड़ी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियां- रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) आने वाले महीनों में अपने डेटा और कॉलिंग प्लान्स की कीमतों में लगभग 10% तक वृद्धि कर सकती हैं। अगर यह बढ़ोतरी होती है, तो यह 2024 के बाद पहली बड़ी टैरिफ वृद्धि होगी।
“प्राइस हाइक” के तौर पर पेश नहीं कर रहीः
खास बात यह है कि कंपनियां इसे सीधे “प्राइस हाइक” के तौर पर पेश नहीं कर रही हैं। इसके बजाय, वे धीरे-धीरे कम कीमत वाले पैक्स को बंद करके यूज़र्स को महंगे प्लान्स की ओर शिफ्ट कर रही हैं। पिछले कुछ महीनों में, जियो और एयरटेल ने अपने 1 GB प्रति दिन वाले एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान्स को हटाया। इसके बाद न्यूनतम डेटा प्लान अब 1.5 GB प्रति दिन से शुरू होता है, जिसकी कीमत लगभग ₹299 प्रति माह है, जबकि पहले यह ₹249 थी। यानी कीमत में करीब 17% की बढ़ोतरी हुई।
फिलहाल Vi सस्ता विकल्पः
वहीं, Vi अभी भी 1 GB प्रति दिन का प्लान ₹299 में उपलब्ध करा रही है, जिससे वह कुछ हद तक बजट-यूज़र्स के लिए सस्ता विकल्प बनी हुई है।
कंपनियों की रणनीतिः
एयरटेल और Vi दोनों ने कई बार यह बयान दिया है कि टेलीकॉम ऑपरेशंस पूंजी-गहन (capital intensive) होते हैं। 5G नेटवर्क और अन्य आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर में भारी निवेश के कारण उन्हें टैरिफ सुधार की आवश्यकता महसूस हो रही है। कंपनियां सीधे कीमतें बढ़ाने के बजाय कम कीमत वाले प्लान्स हटाकर यूज़र्स को महंगे विकल्पों की ओर धकेल रही हैं। इस रणनीति से कुल राजस्व में बढ़ोतरी होगी और ARPU (Average Revenue Per User) बढ़ाने में मदद मिलेगी।
ज्यादा डेटा इस्तेमाल के लिए प्रेरित कर रही कंपनियाः
रिलायंस जियो ने अपनी Q2 FY26 रिपोर्ट में बताया कि कंपनी का ARPU ₹211.4 तक पहुंच गया है, जो पिछले क्वार्टर के ₹208.8 से अधिक है। हालांकि कंपनी का कहना है कि “फिलहाल किसी औपचारिक टैरिफ हाइक की योजना नहीं है,” लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वे यूज़र्स को ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने और ज्यादा भुगतान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
एयरटेल ने भी अपने 28 दिन वाले 1.5 GB प्रतिदिन के प्लान को अब बेसिक पैक के रूप में सेट कर दिया है, जिससे रेवेन्यू साइकिल तेज़ी से घूम सके।
यूजर्स पर बढ़ेगा दबावः
विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम कंपनियों को लंबे समय में मजबूत वित्तीय स्थिति बनाने में मदद करेगा, लेकिन यूज़र्स के लिए कीमतों में बढ़ोतरी का दबाव महसूस होने की संभावना है।
बता दें कि अभी इस संबंध में एयरटेल, जियो और Vi की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, लोकप्रिय टिप्स्टर Abhishek Yadav ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट करके कीमतों में बढ़ोतरी की जानकारी दी है। उनके अलावा, DealBee Deals ने भी ट्वीट करके कहा है कि 1 दिसंबर से कीमतें बढ़ सकती हैं।
इसे भी पढ़ें
Gold Price: लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी



