Independence Day: जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस से पहले हाई अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

Anjali Kumari
2 Min Read

Independence Day:

श्रीनगर,एजेंसियां। 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आईजीपी कश्मीर वी के बिरदी ने बताया कि समारोह के दौरान किसी भी असामाजिक तत्व के मंसूबों को नाकाम करने के लिए पुलिस पूरी तरह से चौकस है। श्रीनगर में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी के तहत पुलिस अधिकारी बलिदान स्तंभ पर ड्रेस रिहर्सल में भी शामिल हुए। पहली बार शहीदों की दीवारों पर सम्मान चिह्न प्रदर्शित किए जाएंगे।

15 अगस्त को बख्शी स्टेडियम में होगा समारोह

स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को बख्शी स्टेडियम में मुख्य समारोह होगा, जिसमें जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में भी बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।12 अगस्त को श्रीनगर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा हरी झंडी दिखाकर एक विशाल तिरंगा रैली भी निकाली जाएगी, जिसमें करीब 10 हजार लोग शामिल होंगे।

यह जम्मू-कश्मीर के लिए खास मौका है क्योंकि पिछले साल निर्वाचित सरकार के गठन के बाद यह पहला स्वतंत्रता दिवस है और उमर अब्दुल्ला पहली बार सलामी लेंगे।

इसे भी पढ़ें

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस परेड का रिहर्सल शुरू, 14 प्लाटून होंगी शामिल


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं