IRCTC recruitment:
नई दिल्ली, एजेंसियां। IRCTC ने संविदा आधार पर हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार सीधे वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल होकर चयन का मौका पा सकते हैं।
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने वर्ष 2026 के लिए हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के तहत कुल 43 रिक्त पदों को संविदा आधार पर भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बजाय सीधे वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा, जिससे युवाओं को बिना लंबी प्रक्रिया के नौकरी पाने का अवसर मिलेगा।
IRCTC द्वारा चयनित उम्मीदवारों की प्रारंभिक नियुक्ति अवधि दो वर्ष की होगी। संगठन की आवश्यकता और उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर इस अवधि को एक वर्ष तक और बढ़ाया जा सकता है। यह भर्ती होटल मैनेजमेंट, हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छा मौका मानी जा रही है।
योग्यता और अनुभव
इन पदों के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होटल मैनेजमेंट या हॉस्पिटैलिटी में बीएससी किया हो। इसके अलावा, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, कैटरिंग या पाक कला से जुड़े बीबीए या एमबीए डिग्रीधारी उम्मीदवार भी पात्र हैं। होटल, कैटरिंग या टूरिज्म क्षेत्र में कार्य अनुभव रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को अधिसूचना के साथ दिए गए आवेदन पत्र को भरकर इंटरव्यू स्थल पर सभी मूल दस्तावेज, उनकी सत्यापित प्रतियां और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होना होगा। चयन शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। अंतिम नियुक्ति मेडिकल जांच में फिट पाए जाने के बाद ही दी जाएगी।
वेतन और सुविधाएं
चयनित उम्मीदवारों को 30,000 रुपये मासिक वेतन (CTC) मिलेगा। इसके अलावा, ड्यूटी के दिनों में 350 रुपये प्रतिदिन भत्ता, दूसरे शहर में रुकने पर 240 रुपये प्रति रात भत्ता, राष्ट्रीय अवकाश पर काम करने का अतिरिक्त लाभ और मेडिकल बीमा की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

