Indian Railways:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय रेलवे ने दीपावली और अन्य त्योहारों के मद्देनजर 150 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेनें 21 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेंगी और कुल 2,024 फेरे लगाएंगी। इन ट्रेनों का उद्देश्य त्योहारों के दौरान यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करना है।
साउथ सेंट्रल रेलवे सबसे अधिक 48 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जिनमें 684 फेरे होंगे। इन ट्रेनों का रूट हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा जैसे शहरों से होगा। वहीं, बिहार के यात्रियों के लिए ईस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा 14 ट्रेनें चलाए जाएंगी, जो 588 फेरे लगाएंगी। ये ट्रेनें पटना, गया, दरभंगा, और मुजफ्फरपुर जैसे शहरों से यात्रियों को लेकर जाएंगी।
किस रूट पर कितनी ट्रेनें चलाई जाएंगी?
साउथ सेंट्रल रेलवे: 48 ट्रेनें (हैदराबाद, सिकंदराबाद, विजयवाड़ा)
ईस्ट सेंट्रल रेलवे: 14 ट्रेनें (पटना, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर)
ईस्टर्न रेलवे: 24 ट्रेनें (कोलकाता, सियालदाह, हावड़ा)
वेस्टर्न रेलवे: 24 ट्रेनें (मुंबई, सूरत, वडोदरा)
दक्षिण रेलवे: 10 ट्रेनें (चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै)
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:
सूरत-कोलकाता के लिए: ईस्टर्न रेलवे कुल 24 ट्रेनें चला रहा है, जिनमें 198 फेरे होंगे। वेस्टर्न रेलवे मुंबई, सूरत और वडोदरा रूट पर 24 ट्रेनें चलाई जाएगी।
दक्षिण रेलवे: चेन्नई, कोयंबटूर, और मदुरै जैसे स्टेशनों से 10 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।
इस बार, रेलवे ने केवल पहली किश्त में 150 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है, और आगे भी कई और ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया जाएगा, खासकर ईस्ट सेंट्रल रूट पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए।
इसे भी पढ़ें
Railways canceled: रेलवे ने 6 ट्रेनें की रद्द, जारी किया शेड्यूल

