Share Market: यूएस रेट कटौती की उम्मीद के बीच शेयर बाजार में तेजी, निफ्टी 25,000 पार

Juli Gupta
2 Min Read

Share Market:

नई दिल्ली, एजेंसियां। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने शुरुआती गिरावट से उबरते हुए तेजी पकड़ी। अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और भारत-अमेरिका के बीच व्यापारिक वार्ताओं में प्रगति की वजह से निवेशकों का रुझान सकारात्मक रहा।

सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल

बीएसई सेंसेक्स 125 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी ने 25,000 का अहम स्तर पार कर लिया है। हालांकि, बायबैक के लिए होने वाली बोर्ड बैठक से पहले इंफोसिस के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

वैश्विक बाजारों का असर

एशियाई बाजारों में भी आज मजबूती देखने को मिली। चीन का CSI 300 इंडेक्स 0.13%, दक्षिण कोरिया का KOSPI 0.57% और जापान का निक्केई 0.61% ऊपर बंद हुआ। अमेरिका में डाउ जोन्स 0.48% टूटा, लेकिन S&P में 0.3% और नैस्डैक में मामूली तेजी रही। ओरैकल के शेयरों में 36% की जबरदस्त बढ़त बाजार के लिए सहारा बनी।

भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता

निवेशकों की धारणा को मजबूती देने में भारत-अमेरिका वार्ता अहम साबित हुई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वे पीएम नरेंद्र मोदी से व्यापार बाधाओं को हटाने को लेकर बातचीत करेंगे। पीएम मोदी ने भी इसे सकारात्मक रूप से लिया। इससे लंबे समय से जारी ट्रेड टेंशन में सुधार का संकेत मिला है।

फेडरल रिजर्व पर निगाहें

अब बाजार की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अगले फैसले पर है। अगस्त महीने के CPI (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) और बेरोजगारी दावों के आंकड़े सामने आने के बाद दर कटौती की संभावना और मजबूत हो सकती है। पूरी दुनिया इसी पर टिकी हुई है क्योंकि इसका सीधा असर उभरते बाजारों पर भी पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें

Stock Market: GST काउंसिल बैठक से पहले शेयर बाजार में जोरदार उछाल, 360 अंक उछाल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं