Huma Qureshi:
नई दिल्ली, एजेंसियां। बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हत्या हो गई है। यह घटना स्कूटी पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद हुई। पुलिस के अनुसार विवाद बढ़ने पर हमलावरों ने आसिफ कुरैशी की जान ले ली। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
हुमा कुरैशी का फिल्मी सफर और कमाईः
हाल ही में 28 जुलाई को अपना 39वां जन्मदिन मनाने वाली हुमा कुरैशी बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और मॉडल हैं। उन्होंने 2012 में फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से बॉलीवुड में कदम रखा, जिसके लिए उनकी एक्टिंग को खूब सराहना मिली। इसके बाद उन्होंने लव शव ते चिकन खुराना, डेढ़ इश्किया, बदलापुर, जॉली एलएलबी 2 और बेल बॉटम जैसी हिट फिल्मों में काम किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हुमा एक फिल्म के लिए 2-3 करोड़ रुपये की फीस लेती हैं, जो प्रोजेक्ट और उनके किरदार की अहमियत पर निर्भर करती है।
इसे भी पढ़ें
बिहारः गैंगस्टर चंदन ह’त्याकां’ड का मुख्य आरोपी तौसीफ गिरफ्तार

