Huma Qureshi engaged: हुमा कुरैशी ने रचित सिंह से की सगाई? बॉलीवुड के जाने-माने एक्टिंग कोच को बनाया हमसफर

Juli Gupta
3 Min Read

Huma Qureshi engaged:

नई दिल्ली, एजेंसियां। बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड और एक्टिंग कोच रचित सिंह से सगाई कर ली है। हाल ही में अमेरिका में आयोजित एक प्राइवेट समारोह में रचित ने हुमा को प्रपोज किया और वह भी हां कह चुकी हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

रचित सिंह कौन हैं?

रचित सिंह बॉलीवुड के जाने-माने एक्टिंग कोच हैं। उन्होंने आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और विक्की कौशल जैसे बड़े सितारों को ट्रेनिंग दी है। इसके अलावा, वे हिंदी वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ में भी अभिनय कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने ‘वेदांग’ का किरदार निभाया। इस शो को जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है और यह अमेरिकी टीवी सीरीज ‘रिवेंज’ का रीमेक है।

सोशल मीडिया पर चर्चा

हुमा और रचित की सगाई की खबर को बल तब मिला जब गायिका अकासा सिंह ने सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर साझा की। हालांकि बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दी गई, लेकिन स्क्रीनशॉट्स तेजी से वायरल हो गए। इससे यह अफवाहें और मजबूत हुईं कि हुमा और रचित अब एक-दूसरे के जीवन साथी बनने वाले हैं।

शादी की अटकलें

फैंस के बीच यह खबर है कि रचित ने अमेरिका में आयोजित प्राइवेट पार्टी में हुमा को प्रपोज किया। दोनों ने कई सार्वजनिक और निजी मौकों पर एक-दूसरे के साथ वक्त बिताया है, जैसे शाहरुख खान और गौरी खान द्वारा आयोजित एड शीरन की पार्टी और सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी में। इन अवसरों पर दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी।

बॉलीवुड का नया चर्चित कपल

हुमा और रचित की जोड़ी फिलहाल बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक बन चुकी है। दोनों का रिश्ता उनकी निजी जिंदगी की सबसे खूबसूरत कहानियों में से एक माना जा रहा है। हुमा अपनी निजी जिंदगी को हमेशा से मीडिया से दूर रखती आई हैं, लेकिन यह खबर उनके फैंस के लिए खास है।

इसे भी पढ़ें

Karisma Kapoor: करिश्मा कपूर के बच्चों ने पिता संजय कपूर की संपत्ति में मांगा हिस्सा, दिल्ली हाई कोर्ट ने मांगी प्रॉपर्टी लिस्ट

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं