Dalit doctor suicide
हैदराबाद, एजेंसियां। तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत 23 साल के दलित हाउस सर्जन के आत्महत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में जातिगत कारणों का हवाला देकर शादी से इनकार कर दिया।
शादी से इनकार से आहत थी युवती
पुलिस ने बताया कि शादी से इनकार से आहत होकर युवती ने कॉलेज हॉस्टल में खुद को एक हर्बीसाइड इंजेक्ट कर लिया, जिससे वह बेहोश हो गई। साथ रहने वाली छात्राओं ने उसे पहले सिद्दीपेट के अस्पताल और बाद में हैदराबाद के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता की बहन की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गरीब परिवार की थी मृतका
पुलिस के मुताबिक, मृतका जोगुलंबा-गडवाल जिले के एक गरीब परिवार से थी। उसने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की और साल 2020 में सिद्दीपेट के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला लिया। उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं, जबकि बड़ी बहन सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
पहले शादी का भरोसा दिलाया था
युवती सिद्दीपेट मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रही थी। इसी दौरान जुलाई 2023 में उसकी पहचान आरोपी सीनियर रेजिडेंट से हुई थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी पिछड़ा वर्ग से है। उसने पहले शादी का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में जाति अलग होने का हवाला देकर इनकार कर दिया, जिससे युवती ने यह कदम उठाया।

