Doctor Suicide Case:
मुंबई, एजेंसियां। महाराष्ट्र के सतारा जिले में महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को डॉक्टर के गृह क्षेत्र बीड जिले के वडवानी में लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बंद बुलाया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों और परिजनों ने सरकार से एसआईटी जांच (SIT Probe) की मांग की है।
क्या है मामला
28 वर्षीय महिला डॉक्टर का शव पिछले हफ्ते सतारा जिले के फलटन तालुका स्थित एक होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला था। उसकी हथेली पर लिखा सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें उसने आरोप लगाया कि—पुलिस सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदाने ने कई बार उसका यौन शोषण (Rape) किया। वहीं सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बांकर ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित (Mental Harassment) किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वडवानी में बंद और विरोध प्रदर्शन
पीड़िता के गांव वडवानी तालुका में मंगलवार को बंद रखा गया। स्थानीय लोगों ने शिवाजी महाराज चौक से तहसील कार्यालय तक मार्च निकाला और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। उनकी मुख्य मांगें थीं डॉक्टर की आत्महत्या मामले की एसआईटी जांच हो। केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में बीड जिले में की जाए, न कि फलटन में जहां घटना हुई थी।
परिजनों की मांग
परिवार ने कहा कि “इस मामले में अन्य अधिकारियों की भूमिका पर भी संदेह है। जिन पर आरोप हैं, उन्हें सस्पेंड किया जाए और सख्त सजा दी जाए।” सोमवार को भी डॉक्टर के परिजनों ने राज्य सरकार से एसआईटी गठित करने की मांग दोहराई थी।
इसे भी पढ़ें
इसे भी पढ़े:
- ChatGPT suicide allegations: AI की ‘अंधेरी दुनिया’! ChatGPT पर गंभीर आरोप, ‘सुसाइड कोच’ बन कई मौतों की वजह बना
- Saurabh murder case: सौरभ हत्याकांड के बाद मुस्कान का परिवार मेरठ छोड़ने को तैयार, घर पर लगा बिक्री का नोटिस
- Thalapathy Vijay’s: थलपति विजय के बेटे जेसन की डेब्यू फिल्म ‘सिग्मा’ का पोस्टर हुआ जारी



