Security alert in Delhi: 26 जनवरी से पहले हमले की आशंका, दिल्ली समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी

Anjali Kumari
2 Min Read

Security alert in Delhi

नई दिल्ली, एजेंसियां। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के समारोह से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी किया है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, खालिस्तानी आतंकवादी संगठन और बांग्लादेश स्थित आतंकी समूह देश की राजधानी दिल्ली समेत कई प्रमुख शहरों को निशाना बनाने की कोशिश कर सकते हैं।इंटेलिजेंस इनपुट के अनुसार, विदेश में बैठे खालिस्तानी और कट्टरपंथी हैंडलर्स अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए पंजाब के कुछ गैंगस्टरों को फुट सोल्जर के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। आरोप है कि ये हैंडलर्स आपराधिक नेटवर्क के जरिए देश की आंतरिक सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं।

कई राज्यों में सक्रिय नेटवर्क

सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी अलर्ट में बताया गया है कि ये गैंगस्टर हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सक्रिय हैं। खुफिया एजेंसियों को संकेत मिले हैं कि ये तत्व धीरे-धीरे खालिस्तानी आतंकी संगठनों से अपने संबंध मजबूत कर रहे हैं।

सुरक्षा व्यवस्था सख्त

गणतंत्र दिवस को देखते हुए राजधानी दिल्ली सहित संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां मिलकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। सीमावर्ती राज्यों और बड़े शहरों में निगरानी बढ़ा दी गई है।

एजेंसियां अलर्ट मोड में

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या सुरक्षा एजेंसियों को दें।

Share This Article