Ek Deewane Ki Deewaniyat: हर्षवर्धन राणे-सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने पहले दिन दर्शकों का जीता दिल

Juli Gupta
3 Min Read

Ek Deewane Ki Deewaniyat:

मुंबई, एजेंसियां। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा अभिनीत फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 8.50 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शानदार शुरुआत की। यह फिल्म मंगलवार, 21 अक्टूबर को ‘थामा’ के साथ रिलीज हुई थी। Sacnilk वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के पहले दिन का प्रदर्शन अच्छे रिव्यू और दर्शकों की रूचि को देखते हुए एक मजबूत शुरुआत माना जा सकता है।

पहले दिन की ऑक्यूपेंसी

फिल्म की हिंदी में कुल ऑक्यूपेंसी 39.51 प्रतिशत रही। अलग-अलग शोज़ में दर्शकों की संख्या इस प्रकार रही: सुबह के शो में 19.76%, दोपहर के शो में 46.34%, शाम के शो में 47.16%, और रात के शो में 44.76%। दोपहर और शाम के शोज़ में सबसे ज्यादा दर्शक देखे गए, जबकि सुबह के शो में अपेक्षा से कम संख्या रही। विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई और बढ़ सकती है।

कहानी और मुख्य कलाकार

मिलाप मिलन जावेरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी विक्रम आदित्य भोसले (हर्षवर्धन राणे) और अदा रंधावा (सोनम बाजवा) के इर्द-गिर्द घूमती है। विक्रम अदा के प्यार में पागल हो जाता है, लेकिन उसका प्यार जल्द ही जुनून में बदल जाता है। अदा उसे केवल नफरत देती है। कहानी यह सवाल उठाती है कि क्या अदा कभी विक्रम को प्यार करेगी या उसका प्यार शुरू से ही बेकार था।

फिल्म के प्रभाव

फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। हर्षवर्धन राणे, जिन्होंने ‘सनम तेरी कसम’ से फैंस के दिलों में जगह बनाई थी, अपनी नई फिल्म से फिर चर्चा में हैं। बॉक्स ऑफिस क्लैश के बावजूद ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने पहले दिन बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने प्रति दर्शकों की रुचि साबित की है।यह फिल्म रोमांस और ड्रामा का मिश्रण पेश करती है और आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर और अधिक सफलता की उम्मीद जताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें

Ek Deewane Ki Deewaniyat: हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, पेश है जुनूनी प्रेम कहानी

Share This Article