Tejashwi Yadav:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं और बदलाव का मन बना चुके हैं। तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार की घोषणाओं की आलोचना करते हुए कहा कि महिलाओं को दिए गए 10 हजार रुपये उधार के रूप में हैं, जिसे बाद में वसूला जाएगा।
जीविका दीदियों के लिए बड़ा ऐलान
तेजस्वी यादव ने जीविका दीदियों के लिए ऐतिहासिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर जीविका दीदियों को सरकारी कर्मी का दर्जा मिलेगा। उनका शुरुआती वेतन 30 हजार रुपये होगा और अतिरिक्त कामों के लिए दो हजार रुपये मासिक भत्ता भी दिया जाएगा। इसके अलावा, पूर्व के ऋण ब्याज मुक्त किए जाएंगे और नए दो साल के ब्याज मुक्त ऋण की व्यवस्था होगी। साथ ही, जीविका दीदियों के लिए पाँच लाख रुपये तक का बीमा भी करवाया जाएगा।
संविदा कर्मियों और MAA योजना
तेजस्वी यादव ने संविदा कर्मियों के लिए भी बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि बिहार में कार्यरत सभी संविदाकर्मियों को स्थायी किया जाएगा, जिससे उन्हें मानसिक, शारीरिक और आर्थिक राहत मिलेगी। इसके अलावा, MAA योजना के तहत महिलाओं को अन्न और आवास उपलब्ध कराए जाएंगे।
चुनावी तैयारी
राजद इस बार 143 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है, जिसमें 24 महिलाओं को भी टिकट मिला है। तेजस्वी यादव वैशाली जिले की राघोपुर सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे, जो उनका पारंपरिक गढ़ माना जाता है। पार्टी ने यादव और मुस्लिम वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए टिकट वितरण किया है और कई नए चेहरों को भी अवसर दिया है।इस घोषणाओं के साथ तेजस्वी यादव ने महिलाओं और संविदा कर्मियों को लेकर अपनी सामाजिक न्याय और रोजगार नीति का स्पष्ट संदेश दिया।
इसे भी पढ़ें
Tejashwi Yadav: ओवैसी ने तेजस्वी यादव को लेकर बोला विवादित शब्द, नीतीश और बीजेपी पर भी निशाना



