Bus fire in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में चलती बस में आग, 20 यात्री जिंदा जले, 41 यात्री सवार थे बाइक टकराकर बस के फ्यूल टैंक में फंसी, तो लगी आग

3 Min Read

Bus fire in Andhra Pradesh:

कुरनूल, एजेंसियां। आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया। बेंगलुरु से हैदराबाद जा रही एक निजी बस में अचानक आग लग गई, जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। हादसा कल्लूर मंडल के चिन्नाटेकुर गांव के पास हुआ, जहां बस एक दोपहिया वाहन से टकरा गई। टक्कर के बाद बाइक का ईंधन रिस गया, जिससे बस में भीषण आग भड़क उठी।

हादसे का भयानक मंजर

पुलिस के अनुसार, हादसे के वक्त बस में करीब 41 यात्री सवार थे। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल बस के नीचे फंस गई, जिससे ईंधन टैंक का ढक्कन खुल गया और कुछ ही सेकंड में आग फैल गई। बताया गया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से बस का दरवाजा जाम हो गया, जिसके चलते कई यात्री अंदर फंस गए और निकल नहीं पाए। कुछ ही मिनटों में पूरी बस जलकर खाक हो गई। कुरनूल के जिला कलेक्टर डॉ. ए. सिरी ने बताया कि हादसा सुबह 3:00 से 3:10 बजे के बीच हुआ। 41 यात्रियों में से 21 को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि 20 की मौत हो गई। मृतकों में से 11 की पहचान हो चुकी है, बाकी की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

राहत और बचाव कार्य

घायलों को कुरनूल जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि अधिकतर यात्री हैदराबाद के निवासी थे। हादसे के बाद बस के दोनों ड्राइवर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स (X) पर पोस्ट कर कहा “कुरनूल में हुई बस अग्निकांड की खबर अत्यंत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।” वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष से सहायता राशि की घोषणा की। “आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में हुई दुर्घटना में जान-माल की हानि से अत्यंत दुःखी हूं। मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी।” मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को सरकार हरसंभव मदद देगी।

जांच के आदेश

कुरनूल के डीआईजी कोया प्रवीण ने बताया कि हादसे के सही कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट में शॉर्ट सर्किट और ईंधन रिसाव को मुख्य कारण माना गया है।

इसे भी पढ़ें

Jaisalmer bus fire: जैसलमेर बस अग्निकांड: जिंदा जले 20 लोगों की पहचान के लिए DNA-सैंपलिंग शुरू सभी शव जोधपुर लाए गए, 1 पोटली में केवल हडि्डयां


Share This Article
Exit mobile version