SMS Hospital in Jaipur: जयपुर के SMS हॉस्पिटल में आग, 8 मरीजों की मौत ट्रॉमा सेंटर के ICU में देर रात हुआ हादसा

Anjali Kumari
1 Min Read

SMS Hospital in Jaipur:

जयपुर, एजेंसियां। जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर के ICU में रविवार देर रात आग लग गई। हादसे में 8 मरीजों की मौत हो गई। इनमें 3 महिलाएं शामिल हैं।
रात 11 बजकर 20 मिनट पर यह आग ट्रॉमा सेंटर में न्यूरो आईसीयू वार्ड के स्टोर में लगी। यहां पेपर, ICU का सामान और ब्लड सैंपलर ट्यूब रखे थे।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमानः

ट्रॉमा सेंटर के नोडल ऑफिसर और सीनियर डॉक्टर ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है। हादसे के समय आईसीयू में 11 मरीज थे। उसके बगल वाले आईसीयू में 13 मरीज थे।

जांच कमेटी गठितः

इधर, इस अग्निकांड की जांच के लिए शासन स्तर पर छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।

इसे भी पढ़ें

Dhanbad DC office Fire: धनबाद डीसी ऑफिस के नए भवन में लगी आग, पैनल रूम जलकर खाक


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं