Uncontrolled dumper:
जयपुर ,एजेंसियां। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार दोपहर एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। हरमाड़ा इलाके के लोहा मंडी रोड नंबर 14 पर एक तेज रफ्तार डंपर के ब्रेक फेल हो जाने से मची तबाही में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसा इतना भीषण था कि डंपर लगभग 300 मीटर तक बेकाबू होकर पांच कारों और कई अन्य वाहनों से टकराता हुआ दर्जनों लोगों को रौंदता चला गया।
हादसे की वजह: अचानक फेल हुए डंपर के ब्रेक
पुलिस के मुताबिक, हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ, जब डंपर खाली अवस्था में हाईवे पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया और चालक उसे नियंत्रित नहीं कर सका। देखते ही देखते डंपर सामने चल रही कारों, बाइकों और राहगीरों को कुचलता हुआ आगे बढ़ता गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि डंपर ने लगभग 300 मीटर तक मौत का तांडव मचाया और तभी रुका जब वह एक बड़े डिवाइडर से टकराया।
घटनास्थल पर मचा हाहाकार, लोगों ने दिखाई तत्परता
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई गाड़ियां आपस में टकराकर मलबे में तब्दील हो गईं। चारों ओर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को बचाने में जुट गए। कई घायलों को स्थानीय लोगों ने अपने वाहनों से कांवटिया अस्पताल पहुंचाया, जहां से आठ गंभीर घायलों को एसएमएस ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। मृतकों के शवों को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्चरी में रखा गया है।
पुलिस और रेस्क्यू टीम ने संभाला मोर्चा
हादसे की सूचना मिलते ही हरमाड़ा थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सड़क के दोनों ओर से ट्रैफिक डायवर्ट कर राहत कार्य शुरू किया। कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त थे, जिनमें फंसे लोगों को गैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया। डंपर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।
भयावह दृश्य और स्थानीय लोगों का आक्रोश
हादसे के बाद सड़क पर भयावह दृश्य देखने को मिले। कई जगह खून बिखरा पड़ा था और गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए थे। स्थानीय नागरिकों ने मृतकों के शवों को अपने कपड़ों और चादरों से ढककर सम्मानपूर्वक किनारे रखा। इलाके में मातम छा गया है और लोग प्रशासन से भारी वाहनों की जांच और रात्री यातायात पर नियंत्रण की मांग कर रहे हैं।
प्रारंभिक जांच में ब्रेक फेल को बताया कारण
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि डंपर के ब्रेक अचानक फेल हो गए, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। हादसे के बाद मलबा हटाने का काम जारी है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है। जयपुर पुलिस ने कहा है कि तकनीकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी।
इसे भी पढ़ें
Lifestyle: नाखूनों पर सफेद धारियां क्यों आती हैं? जानिए कारण और समाधान



