Urvashi Rautela: ईडी ने अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती को किया तलब

Juli Gupta
2 Min Read

Urvashi Rautela:

नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रविवार को अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती को कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धनशोधन मामले में जांच में शामिल होने के लिए तलब किया है। एजेंसी ने मिमी चक्रवर्ती को 15 सितंबर, जबकि उर्वशी रौतेला को 16 सितंबर को दिल्ली मुख्यालय में पेश होने को कहा है।

पेशी का विवरण

एएनआई के मुताबिक, मिमी चक्रवर्ती को सोमवार सुबह ईडी के सामने पेश होना है, जबकि उर्वशी रौतेला को मंगलवार को एजेंसी के दिल्ली मुख्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। दोनों की पूछताछ धनशोधन के आरोपों के तहत की जा सकती है। यह मामला कुछ दिनों पहले शिखर धवन और सुरेश रैना से पूछताछ के बाद सामने आया।

पिछले पूछताछ का सिलसिला

चार सितंबर को, पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन से इसी मामले में लगभग आठ घंटे तक पूछताछ की गई थी। अगस्त में, सुरेश रैना से भी ईडी ने इस मामले में विस्तार से पूछताछ की थी। इसके अलावा, बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा को भी पिछले महीने ईडी ने तलब किया था। हाजरा को 16 सितंबर को कोलकाता स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।

मामला क्या है?

ईडी की जांच कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xbet से जुड़े धनशोधन को लेकर की जा रही है। एजेंसी का उद्देश्य यह पता लगाना है कि इस मामले में कौन-कौन शामिल हैं और किसी भी अवैध धन का उपयोग हुआ है या नहीं। उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती को तलब करना इसी जांच का हिस्सा है।

इसे भी पढ़ें

शिवराज पाटिल की बहू अर्चना बीजेपी में शामिल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं