हरियाणा लैंड डील: रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दाखिल, 18 घंटे तक हुई पूछताछ

Anjali Kumari
3 Min Read

Haryana land deal:

नई दिल्ली, एजेंसियां। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हरियाणा के शिकोहपुर में जमीन सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस मामले में वाड्रा के अलावा कई अन्य व्यक्तियों और कंपनियों के नाम भी शामिल हैं।

चार्जशीट के अनुसार

चार्जशीट के अनुसार, वाड्रा की कंपनी “स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी” ने 2008 में 7.5 करोड़ रुपये में 3.5 एकड़ जमीन खरीदी थी, जिसे बिना कोई परियोजना शुरू किए 58 करोड़ रुपये में डीएलएफ को बेच दिया गया। यह सौदा उस वक्त के हरियाणा मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार के समय हुआ था। आरोप है कि हुड्डा सरकार ने इस जमीन को कमर्शियल कॉलोनी के तौर पर डेवलप करने की मंजूरी दी, जिससे जमीन की कीमत में कई गुना वृद्धि हुई।

ईडी की जांच में यह भी सामने आया है कि इस सौदे के म्यूटेशन (भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया) में कई अनियमितताएं थीं। ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से इस सिलसिले में 18 घंटे से ज्यादा पूछताछ की और उनके बयान भी चार्जशीट में शामिल किए हैं। इस मामले की शुरुआत 2018 में हरियाणा पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर से हुई, जिसमें भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के आरोप लगाए गए थे। इस घोटाले का खुलासा चर्चित आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने किया था।

चार्जशीट में वाड्रा और उनकी पत्नी प्रियंका गांधी

चार्जशीट में वाड्रा और उनकी पत्नी प्रियंका गांधी का नाम आरोपी के रूप में नहीं, बल्कि भूमि सौदों से जुड़े विवरण में शामिल है। मामले में यूएई निवासी सीसी थंपी और ब्रिटेन के हथियार डीलर संजय भंडारी से जुड़े लोगों पर भी आरोप लगाए गए हैं। ईडी जांच के अनुसार, इन सौदों के पीछे शक्तिशाली राजनीतिक नेटवर्क और प्रभाव का इस्तेमाल हुआ।

Haryana land deal: ED filed chargesheet against Robert Vadra, questioned for 18 hours

इसे भी पढ़ें

ED: ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को दूसरी बार तलब किया, जमीन सौदे मामले में पूछताछ

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं