Health Tips: लिवर डैमेज के शुरुआती संकेत उंगलियों पर भी दिखते हैं, जानें 6 खास लक्षण

Anjali Kumari
2 Min Read

Health Tips:

नई दिल्ली, एजेंसियां। लिवर हमारे शरीर का एक अहम अंग है, जो विषैले पदार्थों को बाहर निकालने का काम करता है। जब लिवर कमजोर या डैमेज होने लगता है, तो इसका असर सिर्फ पेट या त्वचा तक सीमित नहीं रहता, बल्कि आपकी उंगलियों पर भी इसके संकेत दिखाई देने लगते हैं।

नाखूनों का पीला या सफेद पड़ जाना:

लिवर डैमेज के कारण शरीर में बिलीरुबिन का स्तर बढ़ जाता है, जिससे नाखून पीले या सफेद दिखने लगते हैं। यह लिवर की कार्यक्षमता में कमी का पहला संकेत हो सकता है।

उंगलियों का सूजन या मोटा होना:

लिवर फेलियर या सिरोसिस में शरीर में फ्लूइड रिटेंशन होता है, जिससे हाथ और उंगलियां सूजी हुई महसूस हो सकती हैं। यदि उंगलियां भारी या फूली हुई लगें, तो डॉक्टर से जांच कराएं।

हथेलियों में लालिमा (पामर एरिथेमा):

हथेलियों और उंगलियों की जड़ों पर लालिमा आना लिवर सिरोसिस या हार्मोनल असंतुलन का संकेत हो सकता है।

नाखूनों में सफेद लकीरें या धब्बे:

प्रोटीन लेवल गिरने से नाखूनों पर सफेद लकीरें या स्पॉट्स बन सकते हैं, जो लिवर खराबी का गंभीर संकेत होते हैं।

नाखूनों का टेढ़ा-मेढ़ा होना:

लिवर की बीमारियां नाखूनों की बनावट को प्रभावित करती हैं। असामान्य टेढ़े या धुंधले नाखून हेपेटाइटिस या सिरोसिस का लक्षण हो सकते हैं।

नाखूनों का नीला या बैंगनी रंग लेना:

यह ऑक्सीजन की कमी और लिवर सिरोसिस का गंभीर संकेत होता है, जिसे तुरंत मेडिकल अटेंशन की जरूरत होती है। अगर आपकी उंगलियों में ये लक्षण दिखें तो डॉक्टर से तुरंत सलाह लें। लिवर की सही देखभाल से आप बड़ी बीमारियों से बच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Health Tips: खून बढ़ाने के लिए ये ड्राई फ्रूट है असरदार, जानिए रात में भिगोकर सुबह खाली पेट खाने का गजब फायदा


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं