Karwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन करें ये उपाय, पति-पत्नी के रिश्ते में आएगी मजबूती और खुशहाली

Anjali Kumari
2 Min Read

Karwa Chauth 2025:

नई दिल्ली, एजेंसियां। सनातन धर्म में करवा चौथ व्रत का विशेष महत्व है। सुहागिन महिलाएं यह व्रत अपने पति की दीर्घायु, सुख-समृद्धि और खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए करती हैं। ऐसा माना जाता है कि व्रत के साथ किए गए कुछ विशेष उपाय से व्रत का फल दुगुना मिलता है।

करवा चौथ के दिन करने वाले मुख्य उपाय:

सिंदूर, चूड़ियां, बिंदी और कपड़े दान करें। व्रत के दिन अन्य सुहागिन महिलाओं को यह दान करना चाहिए। ऐसा करने से माता पार्वती प्रसन्न होती हैं और व्रती को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है।

सोलह श्रृंगार के साथ करवा में पानी अर्पित करें:

पूजा के समय सुहागिन महिलाएं पूरे सोलह श्रृंगार करके करवा में पानी भरकर चौथ माता को अर्पित करें। यह उपाय अत्यंत शुभ माना जाता है और व्रत के फल को बढ़ाता है। भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा करें

व्रत के दिन शंकर और पार्वती की पूजा अर्पित करें।
माता पार्वती को सिंदूर, चूड़ियां, बिंदी और कपड़े अर्पित करने से वैवाहिक जीवन में मजबूती और खुशहाली आती है।

व्रत की विधि:

सुबह सूर्योदय से पहले महिलाएं सरगी ग्रहण करती हैं। सूर्योदय के समय व्रत शुरू होता है। रात को चंद्रमा के दर्शन और पूजा के बाद व्रत का पारण किया जाता है। इस करवा चौथ पर इन उपायों को अपनाकर महिलाएं अपने दांपत्य जीवन में सुख-शांति और मधुरता ला सकती हैं।

इसे भी पढ़ें

क्यों है इस बार का करवा चौथ बेहद शुभ ?

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं