Delhi NCR weather: दिल्ली-एनसीआर में ठंड की वापसी, झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट और प्रदूषण में कमी

Anjali Kumari
2 Min Read

Delhi NCR weather

नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह मौसम ने अचानक करवट ली। नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद सहित पूरे एनसीआर में बादल छा गए और कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश हुई। तेज हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आई और वायु प्रदूषण यानी AQI में भी सुधार देखा गया।

सडकों में पानी भरने के कारण ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति

नोएडा में सुबह से हो रही बारिश के कारण सड़क किनारे पानी भर गया और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। सेक्टर 73 में विशेष रूप से सड़क किनारे जलभराव हुआ। मौसम विभाग ने पहले ही गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की थी। बारिश और तेज हवाओं के चलते अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम में बदलाव का कारण

मौसम में आए इस बदलाव का मुख्य कारण उत्तर भारत पर सक्रिय एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ है। जनवरी में आमतौर पर कड़ाके की ठंड रहती है, लेकिन पिछले दो दिनों में दिन का तापमान सामान्य से ऊपर रहकर 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। यह असामान्य गर्माहट कमजोर पश्चिमी विक्षोभ और साफ आसमान के कारण थी। अब सक्रिय विक्षोभ ने बादल, बारिश और ठंडी हवाएं लेकर ठंड को लौटाया है।

बारिश के कारण वायु प्रदुषण में गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में दिन का तापमान 19–21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6–8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इससे सुबह और रात में ठिठुरन बढ़ेगी। बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण में भी गिरावट आई है, जिससे AQI में सुधार देखा गया।

Share This Article