Delhi blast:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए कार धमाके के बाद देशभर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। राजधानी दिल्ली में रेड अलर्ट और उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में हाई अलर्ट जारी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जांच की कमान संभाल ली है। इस धमाके में अब तक 11 लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल होने की पुष्टि हुई है।
गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक आज:
धमाके को लेकर आज गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। बैठक में शीर्ष सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहेंगे और जांच की दिशा तय की जाएगी। इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है, खासकर वैष्णो देवी मंदिर, कटरा बेस कैंप और जम्मू शहर में सतर्कता बढ़ाई गई है।

