Deepika mental health campaign: दीपिका पादुकोण बनीं भारत की पहली मेंटल हेल्थ एंबेसडर, रणवीर सिंह ने कहा – ‘मुझे आप पर गर्व है’

Anjali Kumari
4 Min Read

Deepika mental health campaign:

मंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (10 अक्टूबर) के मौके पर एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि उन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा भारत की पहली मेंटल हेल्थ एंबेसडर नियुक्त किया गया है। दीपिका ने यह घोषणा सोशल मीडिया पर करते हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और पुण्य सलिला श्रीवास्तव के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की।

दीपिका ने अपने पोस्ट में लिखा

दीपिका ने अपने पोस्ट में लिखा, “विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर, मुझे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का पहला मानसिक स्वास्थ्य राजदूत नियुक्त किए जाने पर गर्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश ने मानसिक स्वास्थ्य को जनस्वास्थ्य के केंद्र में रखने के लिए सराहनीय कदम उठाए हैं।” उन्होंने आगे कहा, “पिछले एक दशक से मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने के दौरान मैंने यह महसूस किया है कि जब हम एकजुट होकर मानसिक रूप से स्वस्थ भारत बनाने का संकल्प लेते हैं, तो बहुत कुछ संभव हो जाता है। मैं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में इस दिशा में और कार्य करने को लेकर उत्साहित हूं।”

पति रणवीर सिंह की प्रतिक्रिया

दीपिका की इस घोषणा पर उनके पति और अभिनेता रणवीर सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पोस्ट पर दिल का इमोजी बनाते हुए लिखा, “मुझे आप पर बहुत गर्व है।” सोशल मीडिया पर रणवीर का यह संदेश फैंस के बीच खूब चर्चा में है। दीपिका पादुकोण लंबे समय से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने में सक्रिय रही हैं।

उन्होंने करीब एक दशक पहले अपने अवसाद (Depression) से संघर्ष के अनुभव को साझा कर समाज में इस मुद्दे पर बातचीत की शुरुआत की थी। उन्होंने Live Love Laugh Foundation नामक संस्था की स्थापना भी की, जो मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करती है। दीपिका ने कई बार कहा है कि अवसाद से जूझने के दौरान उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद ली थी, और यही अनुभव उन्हें इस विषय पर काम करने की प्रेरणा देता रहा।

दीपिका का बॉलीवुड करियर

बॉलीवुड करियर की बात करें तो दीपिका आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में नजर आई थीं, जिसमें अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर भी शामिल थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और लगभग 372 करोड़ रुपये की कमाई की। हाल ही में मां बनीं दीपिका अब शाहरुख खान की फिल्म किंग और अल्लू अर्जुन की आगामी फिल्म में नजर आने वाली हैं।

अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का निर्देशन एटली कर रहे हैं। दीपिका का भारत की पहली मेंटल हेल्थ एंबेसडर बनना न केवल उनके करियर का एक नया अध्याय है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम भी माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें

दीपिका पादुकोण हुई अस्पताल से डिस्चार्ज

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं