Gujarat High Court bomb threat
अहमदाबाद, एजेंसियां। गुजरात हाईकोर्ट समेत राज्य की 6 कोर्ट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली है। सूरत की कोर्ट के ऑफिशियल ईमेल पर सोमवार रात 2 बजे धमकी भरा ईमेल आया था। सुबह जब कर्मचारियों ने ईमेल चेक किया तो पुलिस को सूचना दी। आणंद, राजकोट, अहमदाबाद और भरूच के सेशन कोर्ट को भी इसी तरह का ईमेल मिला। हालांकि, बम स्क्वॉड की जांच में कोर्ट से कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। यह धमकी एलटीटीई (लिबरेशन टाइगर ऑफ तमिल ईलम) द्वारा दी गई है।

