Medical miracle:
सूरत, एजेंसियां। गुजरात के सूरत न्यू सिविल अस्पताल में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने डॉक्टरों और आम लोगों दोनों को हैरान कर दिया है। 45 वर्षीय राजेश पटेल, जो अंकलेश्वर के रहने वाले हैं, का इलाज गंभीर हार्ट फेल्योर के चलते चल रहा था। इलाज के दौरान उनका दिल पूरी तरह से रुक गया और मॉनिटर पर ‘स्ट्रेट लाइन’ दिखने लगी। डॉक्टरों ने CPR और सभी मेडिकल प्रयास किए, लेकिन जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
लेकिन करीब 15 मिनट बाद, ऐसा चमत्कार हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी मॉनिटर पर हार्टबीट दोबारा दिखने लगी, और मरीज के शरीर में हलचल महसूस हुई। डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें फिर से आईसीयू में शिफ्ट किया और इलाज शुरू किया।
CMO डॉ. उमेश चौधरी ने कहा
सूरत सिविल अस्पताल के CMO डॉ. उमेश चौधरी ने कहा, “मेरे 30 साल के करियर में यह पहली बार हुआ है कि किसी ‘स्ट्रेट लाइन’ मरीज की धड़कन अपने आप वापस आ गई। यह मेडिकल साइंस के लिहाज से अत्यंत दुर्लभ घटना है।” मरीज की हालत फिलहाल नाजुक लेकिन स्थिर बताई जा रही है।
राजेश पटेल के परिवारजन इस घटना को ‘ईश्वरीय चमत्कार’ मान रहे हैं। उनके भाई मेला भाई पटेल ने बताया, “जब डॉक्टर दूसरे मरीज को देखने चले गए थे, तभी मेरे भाई के दिल की धड़कन अपने आप शुरू हो गई। यह किसी चमत्कार से कम नहीं।” इस घटना ने न सिर्फ अस्पताल के डॉक्टरों को चौंका दिया है बल्कि पूरे सूरत में उम्मीद और आस्था की नई लहर जगा दी है।
इसे भी पढ़ें
Liquor scam: शराब घोटाले में मुंबई और गुजरात से 7 आरोपी गिरफ्तार



