Samba bus accident:
श्रीनगर, एजेंसियां। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में आज सुबह (21 अगस्त 2025) एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रही तीर्थयात्रियों से भरी एक बस राजमार्ग से फिसलकर खाई में जा गिरी। इस दुखद हादसे में 1 श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि 39 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 7 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें विजयपुर स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
यह दुर्घटना सांबा जिले के जटवाल इलाके में उस वक्त हुई जब उत्तर प्रदेश से आ रही बस जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक छोटे पुल के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
अधिकारियों के मुताबिक, बस का एक टायर अचानक फट गया, जिससे ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया।
मृतक की पहचान और घायल यात्री
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी 45 वर्षीय इकबाल सिंह के रूप में की गई है।
सभी घायलों को तुरंत सांबा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से 7 को गंभीर हालत में एम्स भेजा गया है। बाकी यात्रियों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दी जा रही है।
रेस्क्यू और प्रशासन की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, स्थानीय प्रशासन और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
घायलों को सुरक्षित और त्वरित तरीके से अस्पताल पहुंचाया गया। प्रशासन ने बताया कि श्रद्धालुओं के परिवारों को सूचना दे दी गई है और हर संभव मदद दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें
कांटाटोली फ्लाईओवर पर दौड़ने लगी गाड़ियां, CM हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

