Keir Starmer Modi meeting: ब्रिटिश PM स्टार्मर आज मोदी से मिलेंगे, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट जल्द लागू करने पर बात होगीमुंबई के फिनटेक इवेंट में भी शामिल होंगे

Anjali Kumari
1 Min Read

Keir Starmer Modi meeting:

नई दिल्ली, एजेंसियां। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के दो दिवसीय भारत दौरे का गुरुवार को आखिरी दिन है। वे आज सुबह करीब 10 बजे पीएम मोदी से मिलेंगे और फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) जल्द लागू करने पर बात करेंगे।

इन मुद्दों पर भी होगी बातः

पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता में व्यापार, सुरक्षा, तकनीक और शिक्षा जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी। दोनों नेता ‘विजन 2030’ के तहत भारत-ब्रिटेन के रिश्तों को मजबूत बनाने पर जोर देंगे।

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में हिस्सा लेंगेः

मोदी और स्टार्मर इसके बाद जियो वर्ल्ड सेंटर जाएंगे। यहां ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में हिस्सा लेंगे। ये दुनिया का सबसे बड़ा फिनटेक इवेंट है।

इस इवेंट में फिनटेक कंपनियां, पॉलिसी मेकर्स, बैंकर्स और इनोवेटर्स से मुलाकात होगी। स्टार्मर और मोदी डिजिटल पेमेंट, तकनीक और व्यापार के भविष्य पर बात करेंगे।

इसे भी पढ़ें

ब्रिटेन के 58वें प्रधानमंत्री बने कीर स्टार्मर, एंजेला रेनर डिप्टी पीएम

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं