Border 2 teaser:
मुंबई, एजेंसियां। रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला था और बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई अब भी जारी है। फिल्म के अंत में ही इसके सीक्वल का ऐलान कर दिया गया था, जिसके बाद से फैंस बेसब्री से ‘धुरंधर 2’ का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म का टीजर ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज के साथ दर्शकों को देखने को मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ‘बॉर्डर 2’ देखने पहुंचे फैंस को ‘धुरंधर 2’ की कोई झलक नहीं मिली, जिससे निराशा जरूर हुई।
आदित्य धर ने दिया टीजर को लेकर इशारा
हालांकि, निर्देशक आदित्य धर ने फैंस की उत्सुकता को पूरी तरह ठंडा नहीं होने दिया। सोशल मीडिया पर एक फैन ने मीम शेयर करते हुए आदित्य धर से जल्द टीजर रिलीज करने की मांग की। इस पर आदित्य धर ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए जवाब देते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि ‘धुरंधर 2’ का टीजर जल्द ही रिलीज होगा। हालांकि उन्होंने कोई तय तारीख नहीं बताई, लेकिन उनके इस हिंट से फैंस की उम्मीदें जरूर बढ़ गई हैं।
19 मार्च 2026 को होगी रिलीज
मेकर्स पहले ही साफ कर चुके हैं कि ‘धुरंधर’ का दूसरा भाग 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन फिल्म ‘टॉक्सिक’ भी रिलीज होगी, जिससे बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। जहां ‘धुरंधर 2’ केवल हिंदी भाषा में रिलीज होगी, वहीं ‘टॉक्सिक’ को कई भाषाओं में दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा।
‘उरी’ से जुड़ने के कयास
‘धुरंधर’ ऐसी पहली फिल्मों में से एक रही, जिसके पहले भाग के साथ ही इसके सीक्वल का ऐलान कर दिया गया था। फिल्म के अंत में जसकीरत सिंह रंगी का नाम सामने आया था, जिसे दर्शक विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से जोड़कर देख रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि ‘धुरंधर 2’ की कहानी इस यूनिवर्स को और आगे बढ़ा सकती है।
