Bones Joined Glue: अब ग्लू से जुड़ेंगी हड्डियां, नहीं लगाना पड़ेगा प्लेट या रॉड

Juli Gupta
3 Min Read

Bones Joined Glue:

बरेली, एजेंसियां। चिकित्सा के क्षेत्र बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। बरेली के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) ने पशुओं के हड्डी उपचार में बड़ी सफलता हासिल की है। संस्थान ने ऐसा बोन ग्लू तैयार किया है, जिससे हड्डियों के टूटे टुकड़े बिना किसी प्लेट या रॉड के जुड़ सकेंगे। यह खास ग्लू भैंस के ऊतकों से बनाया गया है और 21 से 25 दिनों में हड्डियों को जोड़ने में सक्षम है।

पशुओं पर प्रयोग सफल रहाः

प्रधान वैज्ञानिक डॉ. रेखा पाठक की देखरेख में हुए शोध में इस ग्लू का सफल परीक्षण छोटे जानवरों जैसे खरगोश, गिनी पिग और छोटे कुत्तों पर किया गया। प्रयोग के दौरान टूटी हड्डियों पर यह ग्लू लगाया गया, जो लगाने के बाद तरल से धीरे-धीरे सख्त परत में बदल गया। करीब 21 दिनों में हड्डियां जुड़ गयीं और जानवर सामान्य तौर पर चलने लगे।

दूसरे राज्यों में भी हुआ परीक्षणः

बरेली में सफल परीक्षण के बाद जम्मू और जबलपुर के वेटरिनरी कॉलेज में भी इस बोन ग्लू का परीक्षण हुआ, यहां भी परिणाम सकारात्मक रहे।
डॉ. रेखा ने बताया कि इस शोध के तहत बोन ग्राफ्ट और फिर कोलेजन जैल भी तैयार किया गया था। इन दोनों का उपयोग इस बोन ग्लू में भी हुआ है।

10 किलो से कम वजन वाले जानवरों में 100 फीसदी सफलः

शोध छात्र देवेंद्र मांगेर ने बताया कि 10 किलो से कम वजन वाले जानवरों में बोन ग्लू के परिणाम 100 फीसदी सफल रहे। हालांकि, बड़े जानवरों में हड्डी जोड़ने के दौरान इसका असर तो दिखा, मगर वजन ज्यादा होने से उन्हें प्लेट और स्क्रू भी लगाने पड़े। डॉ. रेखा के अनुसार, यह ग्लू 15 दिनों में ही हड्डी के जुड़ने के संकेत देने लगता है। एक्स-रे में भी इसका असर साफ दिखता है। अब इंसानों की हड्डी जोड़ने के लिए भी इस पर काम जारी है और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर इसमें परीक्षण कर रहे हैं।

ग्लू का पेटेंट कराने की तैयारीः आईवीआरआई अब इस बोन ग्लू का पेटेंट कराने की तैयारी में है। पेटेंट मिलते ही यह तकनीक बाजार में आ सकेगी और पशु चिकित्सक इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें

हड्डियों के लिए घातक हैं ये 5 चीजें, न खायें 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं