PG students scholarship
नई दिल्ली, एजेंसियां। पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ी स्कॉलरशिप योजना शुरू की है। नेशनल स्कॉलरशिप फॉर पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज (NSPG) के तहत चयनित छात्रों को हर महीने 15,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह राशि सीधे छात्रों के बैंक खाते में ट्रांसफर होगी और दो साल तक मिलेगी।
क्या है NSPG स्कॉलरशिप
इस योजना के तहत हर साल 10,000 पीजी छात्रों का चयन किया जाता है। चयनित छात्रों को साल में 10 महीने तक हर महीने 15,000 रुपये दिए जाते हैं। इस तरह एक साल में करीब 1.5 लाख रुपये और दो साल में 3 लाख रुपये तक की मदद मिलती है।
कौन कर सकता है आवेदन
- बार रेगुलर, फुल-टाइम PG कोर्स करने वाले छात्र
- किसी UGC मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन जरूरी
- ओपन, डिस्टेंस, पार्ट-टाइम या प्राइवेट मोड से पढ़ने वाले छात्र पात्र नहीं
- PG के पहले साल में एडमिशन के समय उम्र 30 साल से कम होनी चाहिए
किन संस्थानों के छात्र होंगे पात्र
UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, NAAC मान्यता प्राप्त कॉलेज, डीम्ड यूनिवर्सिटी, सरकारी संस्थान और इंस्टीट्यूट्स ऑफ नेशनल इंपॉर्टेंस के छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
महिलाओं को मिलेगा विशेष लाभ
इस स्कॉलरशिप में 30 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा सिंगल गर्ल चाइल्ड और जुड़वा बेटियों को प्राथमिकता दी जाएगी, भले ही उनके स्नातक अंकों में थोड़ी कमी क्यों न हो।

