Bank Holidays:
मुंबई, एजेंसियां। नवंबर में बैंकिंग से जुड़े काम हैं, तो अभी से तैयारी कर लीजिए। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नवंबर 2025 की छुट्टियों की सूची जारी कर दी है और इस बार बैंक पूरे महीने में कुल 12 दिन बंद रहेंगे। इनमें राष्ट्रीय अवकाश, राज्य-स्तरीय त्योहार और साप्ताहिक छुट्टियां शामिल हैं।
हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सभी छुट्टियां हर राज्य में लागू नहीं होंगी। कई छुट्टियां सिर्फ संबंधित राज्यों में मान्य होंगी। ऑफलाइन बैंकिंग कामकाज जैसे डॉक्यूमेंट जमा करना, चेक क्लीयरेंस, पासबुक अपडेट या ब्रांच से जुड़े अन्य कामों के लिए पहले से प्लानिंग करना जरूरी है। राहत की बात है कि UPI, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ATM सेवाएं बाधित नहीं होंगी, यानी डिजिटल लेनदेन बिना रुकावट जारी रहेगा।
नवंबर 2025 में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे?
1 नवंबर (शनिवार) – कन्नड़ राज्योत्सव (कर्नाटक), इगास-बगवाल (उत्तराखंड)
5 नवंबर (बुधवार) – गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा, रास पूर्णिमा (पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, झारखंड, मध्यप्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना सहित करीब 20 राज्यों में अवकाश)
6-7 नवंबर – नोंगकरेम डांस फेस्टिवल और वांगला फेस्टिवल (मेघालय)
8 नवंबर (शनिवार) – कनकदास जयंती (कर्नाटक)
साप्ताहिक अवकाश (देशभर)
- रविवार: 2, 9, 16, 23, 30 नवंबर
- दूसरा और चौथा शनिवार: 8 और 22 नवंबर
क्या करें ग्राहक?
- जरूरी बैंकिंग काम पहले से निपटा लें।
- चेक जमा, डिमांड ड्राफ्ट, कैश ट्रांजैक्शन आदि पहले करें।
- अधिकतर दिनों में डिजिटल लेनदेन आसानी से उपलब्ध रहेगा।
इसे भी पढ़ें



