IND vs SA Final:
नई दिल्ली, एजेंसियां। महिला वनडे विश्वकप 2025 का महामुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमें अब तक विश्व कप नहीं जीत सकी हैं, ऐसे में क्रिकेट इतिहास को नया चैंपियन मिलने जा रहा है। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को मात दी थी।
मौसम विभाग के अनुसार
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को नवी मुंबई में दिनभर 60% से अधिक बारिश की संभावना है। आईसीसी ने फाइनल के लिए रिजर्व डे (3 नवंबर) भी तय किया है, लेकिन सोमवार को भी बारिश की आशंका बनी हुई है। यदि दोनों दिन मैच नहीं हो पाता, तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि “यह सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि देश का सपना है।” टीम की बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स और शेफाली वर्मा फॉर्म में हैं, जबकि गेंदबाजी में रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा अहम भूमिका निभा सकती हैं। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट भी आत्मविश्वास से भरी हैं। बारिश हो या धूप यह फाइनल इतिहास रचने के लिए तैयार है।
इसे भी पढ़ें
कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे सिद्धारमैया विशेष विमान से दिल्ली रवाना



