Bahujan Samaj Party:
लखनऊ, एजेंसियां। बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद की पार्टी में दोबारा वापसी के बाद, एक अहम बैठक बुलाई है। बुधवार को प्रस्तावित यह बैठक, प्रदेश मुख्यालय में होगी।
इस समीक्षा बैठक में मंडल और जिला स्तर के 300 से भी अधिक पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। बैठक में आकाश आनंद की वापसी के कारणों पर भी चर्चा हो सकती है।
Bahujan Samaj Party: आकाश भी हो सकते बैठक में शामिल
बसपा पार्टी की प्रमुख मायावती ने आगामी 16 अप्रैल को प्रदेश मुख्यालय में एक समीक्षा बैठक बुलाई है। यह बैठक मॉल एवेन्यू स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में 11 बजे से होनी प्रस्तावित है।
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आकाश आनंद भी इस बैठक में हिस्सा ले सकते हैं। उनकी वापसी के पीछे के कारणों की जानकारी साझा की जा सकती है। बैठक में मंडल और सभी जिला इंचार्ज के अलावा सभी जिला अध्यक्ष भी शामिल होंगे।
Bahujan Samaj Party: माफी मांगने के बाद हुई वापसी
मायावती के भतीजे आकाश आनंद की पार्टी में दोबारा वापसी के बाद, पहली बार समीक्षा बैठक बुलाई जा रही है। पार्टी से निष्कासित किए जाने के 41 दिनों के बाद ही आकाश की पार्टी में वापसी हो गई।
वैसे तो आगामी वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए, मायावती प्रत्येक महीने समीक्षा बैठक आयोजित कर रही हैं। इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
आकाश आनंद बसपा पार्टी के नेशनल को- ऑर्डिनेटर के पद पर रह चुके हैं। पिछले महीने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। सार्वजनिक तौर पर आकाश आनंद के माफी मांगने के बाद दोबारा उनकी पार्टी में वापसी हुई है।
इसे भी पढ़ें
मायावती का मनुस्मृति पर बड़ा बयान, कहा- बाबा साहेब की तरह मुझे भी इसका पूरा ज्ञान है