Southern Railway Recruitment 2025: सदर्न रेलवे स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025: 67 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अक्टूबर तक

Juli Gupta
2 Min Read

Southern Railway Recruitment 2025:

नई दिल्ली, एजेंसियां। सदर्न रेलवे ने खेल प्रतिभा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अवसर दिया है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कुल 67 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में चयन पूरी तरह से खेल उपलब्धियों और ट्रायल्स के आधार पर किया जाएगा, यानी कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।

पदों का विवरण और योग्यता

इस भर्ती में लेवल 1 के 46 पद, लेवल 2 और 3 के 16 पद और लेवल 4 व 5 के 5 पद शामिल हैं। लेवल 1 के पदों के लिए न्यूनतम 10वीं पास या ITI डिग्री आवश्यक है, जबकि लेवल 2 और उससे ऊपर के पदों के लिए 12वीं या उससे अधिक शिक्षा जरूरी है। उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2026 तक 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया और वेतन

उम्मीदवारों का चयन खेल उपलब्धियों और ट्रायल्स के आधार पर किया जाएगा। ट्रायल में मैदान पर प्रदर्शन का मूल्यांकन होगा और अंतिम मेरिट सूची इसी आधार पर तैयार होगी। चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मिलेगा, जो लेवल 1 के लिए ₹18,000 से शुरू होकर ऊपरी स्तर पर ₹29,200 तक होगा।

आवेदन शुल्क और प्रक्रिया

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 है, जिसमें से ट्रायल के बाद ₹400 वापस कर दिए जाएंगे। SC, ST, महिला, दिव्यांग और एक्स-सर्विसमैन के लिए शुल्क ₹250 रखा गया है, जो ट्रायल के बाद पूरी तरह लौटाया जाएगा। आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन किया जाएगा और इच्छुक उम्मीदवार rrcmas.in पर जाकर “Sports Quota Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक कर फॉर्म भर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि: 12 अक्टूबर 2025।

यह भर्ती विशेष रूप से उन युवाओं के लिए अवसर है जिन्होंने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और सरकारी नौकरी का सपना देखते हैं।

इसे भी पढ़ें

Government Job: सरकारी नौकरी: रेलवे में अप्रेंटिस के 933 पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास को मौका, बिना एग्जाम के सिलेक्शन

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं