APJ Abdul Kalam:
नई दिल्ली, एजेंसियां। आज 15 अक्टूबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती मनाई जा रही है। उन्हें केवल “मिसाइल मैन” के रूप में ही नहीं बल्कि शिक्षा, विनम्रता और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक के रूप में याद किया जाता है। भारत सरकार ने उनके जन्मदिन को विश्व विद्यार्थी दिवस के रूप में घोषित किया है।
डाॅ. कलाम का मानना था कि, “सपना वो नहीं जो आप सोते वक्त देखते हैं, सपना वो है जो आपको सोने नहीं देता।” ऐसे ही उनके कई विचार हैं, जो युवा या विद्यार्थी वर्ग अगर अपने जीवन में शामिल कर लें तो सफलता उनके कदम चूमेगी। आज डाॅ. कलाम की जयंती के मौके पर उनके अनमोल विचारों से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन में आत्मसात करें, ताकि तरक्की का मार्ग आपके लिए आसान हो जाए।
डाॅ. कलाम के प्रेरक विचार:
“सपना वो नहीं जो आप सोते वक्त देखते हैं, सपना वो है जो आपको सोने नहीं देता।”
“अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो।”
“छोटा लक्ष्य अपराध है, महान लक्ष्य होना चाहिए।”
“इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।”
“कुछ अलग तरीके से सोचें, कुछ नया करने की कोशिश करें, हमेशा अपना रास्ता खुद बनाएं और असंभव को हासिल करें।”
“अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।”
“हम अपना भविष्य नहीं बदल सकते, लेकिन अपनी आदतें बदली जा सकती हैं। निश्चित रूप से आपकी आदत ही आपका भविष्य बदल देंगी।”
आज के दिन डॉ. कलाम के जीवन और उनके विचारों से प्रेरणा लेकर युवा अपने सपनों को साकार करने के लिए कदम बढ़ा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
रातू में डॉ अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर लगा नेत्र जांच शिविर
