Ghatsila by-election:
रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी झामुमो ने तय किया है कि पूर्व शिक्षा मंत्री के पुत्र सोमेश सोरेन ही घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी होंगे। बुधवार को हुई केंद्रीय समिति की बैठक में झामुमो ने प्रत्याशी के रूप में सोमेश के नाम का ऐलान कर दिया। बैठक में सर्वसम्मति से सोमेश सोरेन के नाम पर मुहर लगी। सोमेश सोरेन, दिवंगत मंत्री और घाटशिला के पूर्व विधायक रामदास सोरेन के पुत्र हैं। रामदास सोरेन का हाल ही में निधन हुआ था, जिसके चलते यह सीट खाली हुई है।
जनता के बीच उनकी पहुंच को ध्यान में रखते हुए सोमेश को प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है। केंद्रीय समिति की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया। पार्टी का मानना है कि सोमेश अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने में सक्षम हैं और स्थानीय जनता के बीच उनकी मजबूत पकड़ है।
इसे भी पढ़ें
Ghatsila by-election: सामाजिक समीकरण साधने में जुटी भाजपा, कुड़मी वोटरों पर फोकस
