Anjali Arora boyfriend arrested:
मेरठ, एजेंसियां। मेरठ से सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। ‘कच्चा बादाम’ गाने से फेमस हुईं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा के बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आकाश पर आरोप है कि वह अपनी गाड़ी पर भारतीय संसद के एक्स-एमपी (पूर्व सांसद) का फर्जी स्टीकर लगाकर घूम रहा था। पुलिस ने उसे परतापुर क्षेत्र के काशी टोल प्लाजा से हिरासत में लिया।
कैसे पकड़ा गया आकाश संसनवाल?
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली नंबर की स्कॉर्पियो पर लगे संदिग्ध स्टीकर को देखकर पुलिस ने टोल प्लाजा पर गाड़ी रोकी। जांच के दौरान पता चला कि गाड़ी पर लगाया गया एक्स-एमपी का स्टीकर पूरी तरह फर्जी है। इसके बाद पुलिस ने आकाश संसनवाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया और परतापुर थाने ले जाया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
कौन हैं आकाश संसनवाल?
आकाश संसनवाल एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं और सोशल मीडिया पर अच्छी खासी पहचान रखते हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 79 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर अंजलि अरोड़ा के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। इसके अलावा आकाश का राजनीति से जुड़ाव भी बताया जा रहा है और वह कथित तौर पर ‘akashsansanwalbjp’ नाम का एक सोशल मीडिया पेज भी संभालते हैं।
अंजलि अरोड़ा से रिश्ते को लेकर चर्चा में रहे
आकाश और अंजलि अरोड़ा का रिश्ता सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा है। 2025 के अंत में आकाश ने अंजलि के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने 2026 के सपनों में भी अंजलि को अपनी सबसे बड़ी वजह बताया था।
कौन हैं अंजलि अरोड़ा?
अंजलि अरोड़ा एक मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जिन्हें ‘कच्चा बादाम’ गाने पर बने वायरल वीडियो से पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो किए और कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ में भी नजर आईं। आज अंजलि सोशल मीडिया की बड़ी स्टार मानी जाती हैं और लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं।












