Jai Bhanushali:
मुंबई, एजेंसियां। टीवी के मशहूर कपल माही विज और जय भानुशाली इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों दोनों के तलाक की खबरों ने फैंस को चौंका दिया था। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जय और माही अपनी 14 साल की शादी खत्म करने जा रहे हैं और तलाक के लिए फाइल कर दी है। हालांकि, दोनों अपने बच्चों की परवरिश साथ मिलकर करेंगे। इन अफवाहों के बीच अब दोनों का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर फैंस को पूरी तरह कन्फ्यूज कर दिया है।
माही विज ने अपने नए व्लॉग में बताया
दरअसल, माही विज ने अपने नए व्लॉग में बताया कि जय हाल ही में जापान से लौटे हैं और उन्होंने उनके लिए एक खास गिफ्ट लाया — माही का पसंदीदा लिपस्टिक शेड। माही ने कहा कि जय को यह शेड नंबर याद भी रहा, जो उन्हें बेहद प्यारा लगा। माही ने यह भी कहा कि लोग उनके रिश्ते पर अटकलें न लगाएं और अफवाहों पर ध्यान न दें।
माही ने आगे बताया
माही ने आगे बताया कि दोनों अब दोस्त और को-पेरेंट्स के रूप में अपने बच्चों की देखभाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिवार और बच्चों की खुशियों पर उनका पूरा ध्यान है और वे दोनों एक-दूसरे की जिंदगी में अहम भूमिका निभा रहे हैं।इस व्लॉग के बाद फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि दोनों फिर से करीब आ रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि वे सिर्फ बच्चों के लिए एकजुट हैं। जय का यह छोटा-सा गिफ्ट उनके रिश्ते को लेकर नए सवाल जरूर खड़े कर गया है।
इसे भी पढ़ें

