Haq Movie:
मुंबई, एजेंसियां। इमरान हाशमी और यामी गौतम की आने वाली फिल्म ‘हक’ रिलीज से पहले ही कानूनी विवादों में घिर गई है। शाह बानो केस पर आधारित इस फिल्म को लेकर शाह बानो की बेटी सिद्दीका बेगम ने कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि फिल्म में उनकी मां दिवंगत शाह बानो बेगम की निजी जिंदगी को उनकी अनुमति के बिना दिखाया गया है।
फिल्म की रिलीज पर रोक:
सिद्दीका बेगम ने फिल्म के निर्माताओं और निर्देशक को नोटिस भेजकर फिल्म के प्रचार और रिलीज पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। यह नोटिस निर्देशक सुपर्णा वर्मा, निर्माता जंगली पिक्चर्स, बावेजा स्टूडियोज और सेंसर बोर्ड (CBFC) को भेजा गया है।
नोटिस में कहा गया:
नोटिस में कहा गया है कि फिल्म में शाह बानो की जिंदगी के कई हिस्सों को गलत और काल्पनिक तरीके से पेश किया गया है, जिससे परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘हक’ 1985 के मशहूर सुप्रीम कोर्ट केस मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम पर आधारित है। यह केस महिलाओं के भरण-पोषण अधिकार और लैंगिक समानता के मुद्दों पर ऐतिहासिक फैसला था, जिसने भारत में मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों को नई दिशा दी थी।
इमरान हाशमी इस फिल्म में एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि यामी गौतम शाह बानो का किरदार निभा रही हैं। फिल्म का निर्देशन सुपर्णा वर्मा ने किया है और इसे जंगली पिक्चर्स व बावेजा स्टूडियोज ने संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया है। फिलहाल फिल्म की रिलीज़ डेट तय नहीं हुई है, लेकिन इस कानूनी विवाद के चलते इसकी रिलीज पर अस्थायी रोक लगने की संभावना जताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें



