Aligarh Love Story:
अलीगढ़, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक अजीबो-गरीब प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने सभी को चौंका दिया है। मंडराक थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में एक दामाद अपनी सास के साथ फरार हो गया है। इस मामले ने न केवल इलाके में बल्कि सोशल मीडिया पर भी खलबली मचा दी है। हैरानी की बात यह है कि दोनों बीते 8 दिनों से लापता हैं और पुलिस अब तक उनकी कोई ठोस लोकेशन ट्रेस नहीं कर सकी है।
Aligarh Love Story: कहानी का मुख्य किरदार: राहुल और उसकी सास
मामला अलीगढ़ के मनोहरपुर गांव का है, जहां रहने वाले जितेंद्र ने अपनी बेटी शिवानी की शादी मछरीया गांव निवासी राहुल से तय की थी। शादी की तारीख 16 अप्रैल निश्चित की गई थी और घर में तैयारियाँ जोरों पर थीं। इसी बीच एक चौंकाने वाला मोड़ आया जब शादी से महज 9 दिन पहले राहुल अपनी 18 वर्षीय मंगेतर को छोड़कर उसकी मां, यानी अपनी सास, अपना देवी के साथ फरार हो गया।
Aligarh Love Story: पुलिस की तीन टीमें कर रही तलाश
इस अनोखी प्रेम कहानी ने पुलिस को भी उलझा दिया है। पुलिस के अनुसार, दोनों के भागने के बाद से ही उनके मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं और उन्होंने अब तक किसी से संपर्क नहीं किया है। लोकेशन ट्रेस करने की कोशिशें विफल रही हैं।
इसे भी पढ़ें
काटकर ड्रम में भरवा दूंगी.. पत्नी ने पति को दी धमकी, याद दिलाई मेरठ हत्याकांड की कहानी