Akshay Kumar car accident: अक्षय कुमार के काफिले की कार का एक्सीडेंट, ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल

2 Min Read

Akshay Kumar car accident:

मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार से जुड़े एक सड़क हादसे ने सोमवार शाम मुंबई में हड़कंप मचा दिया। जुहू स्थित उनके आवास के पास उनकी सुरक्षा में लगी एस्कॉर्ट गाड़ी एक ऑटो-रिक्शा से टकरा गई। इस दुर्घटना में ऑटो चालक समेत दो लोग घायल हो गए, जिनमें ऑटो चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि राहत की बात यह है कि हादसे के समय अक्षय कुमार कार में मौजूद नहीं थे।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ एयरपोर्ट से घर लौट रहे थे। उनके काफिले में एक इनोवा और एक मर्सिडीज कार शामिल थी। इसी दौरान पीछे से आ रही मर्सिडीज ने इनोवा को टक्कर मार दी, जिससे इनोवा आगे चल रहे ऑटो-रिक्शा से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो पलट गया और एस्कॉर्ट गाड़ी सड़क पर एक ओर झुकते हुए पलट गई।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

हादसे के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अक्षय कुमार की एस्कॉर्ट कार दो टायरों पर झुकी हुई नजर आ रही है, जबकि ऑटो-रिक्शा का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त दिख रहा है। घटना की सूचना मिलते ही जुहू पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला।

ऑटो चालक के भाई ने मांगा मुआवजा

घायल ऑटो चालक के भाई मोहम्मद समीर ने बताया कि उनके भाई और एक यात्री रिक्शा के नीचे दब गए थे। उन्होंने कहा कि भाई की हालत गंभीर है और इलाज जारी है। समीर ने मांग की है कि उनके भाई के इलाज का पूरा खर्च और रिक्शा को हुए नुकसान की भरपाई की जाए।

पुलिस की कार्रवाई

फिलहाल पुलिस ने घायल ऑटो चालक को अस्पताल में भर्ती कराया है। अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Share This Article
Exit mobile version