Wheel of Fortune: ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ में अक्षय कुमार लाएंगे नया ट्विस्ट, कंटेस्टेंट्स की जीत होगी खतरे में

2 Min Read

Wheel of Fortune

मुंबई, एजेंसियां। अक्षय कुमार छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं और इस बार उन्हें अपने रिएलिटी शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून‘ के होस्ट के रूप में देखा जाएगा। 27 जनवरी से यह शो टेलीकास्ट होगा, जिसमें कंटेस्टेंट्स पैसे जीतने और अमीर बनने का मौका पाएंगे। शो का नया प्रोमो हाल ही में रिलीज़ किया गया है, जो दर्शकों को रोमांच और मज़ेदार ट्विस्ट का अहसास कराता है।

अक्षय कुमार तीन कंटेस्टेंट्स से की बातचीत

प्रोमो में अक्षय कुमार तीन कंटेस्टेंट्स से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उन्हें बताते हैं कि अब एक नई कैटेगरी ‘पति-पत्नी’ पेश की गई है। इसके बाद कंटेस्टेंट्स को पहेली सुलझाने का टास्क दिया जाता है और पहेली के अक्षर बताने के साथ ही व्हील को घुमाया जाता है। व्हील पर अलग-अलग रकम लिखी है और जिस रकम पर व्हील रुकेगी, उतनी कंटेस्टेंट जीतेंगे।

हालांकि, शो में सबसे खतरनाक ट्विस्ट ‘नाग’ यानी सांप की इमेज है। अगर व्हील उसी पर रुका, तो कंटेस्टेंट की पूरी कमाई बैक जाएगी और राशि शून्य हो जाएगी। इसके अलावा व्हील पर बोनस, बैंकरप्ट और लूज़ ए टर्न जैसे ऑप्शन भी मौजूद हैं, जो खेल में रोमांच और अनिश्चितता बढ़ाते हैं।

व्हील ऑफ फॉर्च्यून

व्हील ऑफ फॉर्च्यून सिर्फ व्हील घुमाने तक सीमित नहीं है। इसमें वर्ड पजल भी शामिल है, यानी कंटेस्टेंट्स को पहेली सुलझाने के साथ-साथ व्हील पर किस राशि पर रुकेगा, यह भी देखना होगा। यह शो अमेरिका के नामी फॉर्मेट का इंडियन वर्ज़न है, जिसे भारत के दर्शकों के लिए ढाला गया है।अक्षय कुमार ने अपने अंदाज में कहा, “स्पिन करो और विन करो। लेकिन सावधान रहें, नाग के सामने आपकी जीत भी खतरे में पड़ सकती है।” इस प्रोमो ने दर्शकों में उत्सुकता और रोमांच बढ़ा दिया है और इस शो के प्रीमियर का इंतजार और बढ़ा दिया है।

Share This Article
Exit mobile version