Ramchandra Paudel resigned:
काठमांडू, एजेंसियां। नेपाल में हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी इस्तीफा दे दिया है। देश में सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन के खिलाफ शुरू हुए विरोध प्रदर्शन हिंसक रूप ले चुके हैं, जिसमें अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है।
विरोध प्रदर्शन ने संसद भवन और पूर्व पीएम केपी ओली के दफ्तर पर भी हिंसा और आगजनी को जन्म दिया। कई नेताओं और मंत्रियों के कार्यालयों में भी प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की। सरकार ने प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन का फैसला वापस ले लिया है, लेकिन हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही।
Ramchandra Paudel resigned: भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी:
इन घटनाओं के बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारतीय नागरिकों को नेपाल जाने से बचने की सलाह दी गई है और वहां मौजूद नागरिकों को अपने वर्तमान स्थान पर ही रहने, सड़कों पर न निकलने और पूरी सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है।नेपाल में बिगड़ते हालात और हिंसक प्रदर्शन के चलते भारत ने सुरक्षा बढ़ाने और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जिससे फंसे नागरिक आपात स्थिति में मदद प्राप्त कर सकें।
इसे भी पढ़ें
Nepal Protest: Gen-Z प्रदर्शनों से हिल गई ओली सरकार, विदेश रवाना होने की तैयारी में प्रधानमंत्री

