Train Accident in Mirzapur:
मिर्जापुर, एजेंसियां। मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रेन की चपेट में आकर छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई। सभी श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में दहशत फैल गई।
घटना सुबह करीब सवा नौ बजे की है, जब श्रद्धालु गोमो-प्रयागराज एक्सप्रेस से उतरने के बाद गलत दिशा से रेलवे लाइन पार कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर तीन से गुजर रही कालका मेल ट्रेन की चपेट में आने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि शवों के चिथड़े उड़ गए। सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और शवों को रेलवे ट्रैक से हटाया। स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को संभालने में जुट गए।
मरने वालों की पहचान:
हादसे में मरने वालों की पहचान सविता (28) पत्नी राजकुमार निवासी कमरिया थाना राजगढ़, साधना (16) पुत्री विजय शंकर बिंद, शिव कुमारी (12) पुत्री विजय शंकर, अप्पू देवी (20) पुत्री श्याम प्रसाद, सुशीला देवी (60) पत्नी स्वर्गीय मोतीलाल निवासी महुआरी थाना पड़री और कलावती देवी (50) पत्नी जनार्दन यादव निवासी बसवा थाना कर्मा, सोनभद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि सभी श्रद्धालु एक ही समूह में यात्रा कर रहे थे और गंगा स्नान के लिए प्रयागराज की ओर जा रहे थे।
घटना के बाद एएसपी ऑपरेशन मनीष कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की। स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था और ट्रेन संचालन की भी समीक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो। इस हादसे पर केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “आज संसदीय क्षेत्र मीरजापुर के चुनार रेलवे स्टेशन की हृदय विदारक घटना से मन बहुत व्यथित है। अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं। मेरी संवेदनाएं शोक संतृप्त परिजनों के साथ हैं।” उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की।
इसे भी पढ़ें

