Women’s World Cup:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए अपना पहला महिला वनडे विश्व कप जीत लिया है। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया।इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों के लिए 51 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर कहा
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर कहा कि यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के लिए नया युग लेकर आई है और यह इनाम उनकी मेहनत का सम्मान है।फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए, जिसमें हरमनप्रीत कौर (78 रन) और स्मृति मंधाना (64 रन) की शानदार पारियां शामिल थीं। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 194 रन पर सिमट गई।यह जीत भारत के लिए इसलिए खास रही क्योंकि टीम 2005 और 2017 में फाइनल तक पहुंचकर भी खिताब नहीं जीत पाई थी। अब यह सफलता महिला क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गई है।
इसे भी पढ़ें

