Dharali cloudburst disaster:
लखनऊ, एजेंसियां। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को खीर गंगा नदी के कैचमेंट क्षेत्र में बादल फटने से भीषण बाढ़ आई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई है और लगभग 50 लोग लापता हैं। तेज फ्लैश फ्लड और भूस्खलन की वजह से कई घर बह गए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उग्र जलधारा और दहशत में चीखते लोग दिख रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर संवेदना व्यक्त की और राहत-बचाव कार्यों की जानकारी ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी तत्काल राहत और बचाव टीमों को घटनास्थल पर भेजने के निर्देश दिए हैं। आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें सक्रिय हैं। उत्तरकाशी पुलिस ने लोगों से नदी से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है और प्रशासन राहत कार्यों में पूरी ताकत झोंक रहा है। पीएम मोदी और अमित शाह ने प्रभावित परिवारों को तुरंत सहायता पहुंचाने के आदेश दिए हैं।
इसे भी पढ़ें
Flood havoc in Pakistan: पाकिस्तान में बाढ़ का कहर, 15 लोग लापता, हजारों लोग प्रभावित
