वाशिंगटन डीसी, एजेंसियां। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने सैटेलाइट रिकॉर्ड से बताया कि उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग आबादी वाले इलाकों में पहुंच गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड में इस महीने आग की 5710 घटनाएं हुई, जबकि पिछले अप्रैल 2023 में 1046 थीं। यानी इस बार 5 गुना ज्यादा आग की घटनाएं हुईं।
आग की घटनाओं में खेतों में पराली जलाने से लेकर बड़ी मात्रा में कूड़ा जलाने की घटनाएं भी शामिल हैं।
उत्तराखंड के नैनीताल के जंगल में लगी आग 5 दिन से धधक रही है। नैनीताल में दो से तीन जगह और चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौड़ागढ़, बागेश्वर में एक-एक जगह आग धधक रही।
आर्द्रता, लंबे समय सूखा मौसम, ज्यादा गर्मी, हवा की दिशा से आग बढ़ रही है।
इसे भी पढ़ें